Bihar Weather Update: बिहार में भीषण आंधी-पानी और वज्रपात के कारण विभिन्न जिलों से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को शोक संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया. भीषण आंधी-पानी से नालंदा में 20, सहरसा, जमुई में 3-3 और इसके अलावा कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर तथा जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है.
बिहार में बीते 24 घंटे में आंधी-बारिश से वज्रपात से मौत
नालंदा 20
सहरसा 03
जमुई 03
जहानाबाद 01
मुजफ्फपुर 01
कटिहार 01
पूर्णिया 01
बेगूसराय 01
भागलपुर 01
सीएम ने लोगों ने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की
सीएम ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
फसल और संपत्ति को भी भारी नुकसान
दरअसल, बिहार के कई जिलों में मौसम में अचानक आए बदलाव ने कहर बरपा दिया है. 32 लोगों की मौत के साथ-साथ फसलों और संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. भयंकर तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने से आई इस आपदा ने जीवन और आजीविका दोनों को प्रभावित किया है.
IMD ने अगले दो दिन के लिए जारी की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 12 अप्रैल तक पूरे बिहार में बारिश, बिजली और गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र से उत्पन्न होने वाला चक्रवाती परिसंचरण गंभीर मौसम पैटर्न को प्रभावित कर रहा है.
IMD ने अगले पांच दिन के लिए अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें संवेदनशील जिलों के निवासियों को सावधान किया गया है. इसके अनुसार गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और गया जिलों के प्रभावित होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली NCR में बदला मौसम का मिजाज, UP, बिहार में भी बारिश, गर्मी से मिली राहत
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Gb2OUvr
No comments:
Post a Comment