मनोज बाजपेयी संग लौटे राम गोपाल वर्मा, ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ से मचाएंगे तहलका, पहली बार करेंगे ऐसा धमाका - Travel & Tech

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 9, 2025

demo-image

मनोज बाजपेयी संग लौटे राम गोपाल वर्मा, ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ से मचाएंगे तहलका, पहली बार करेंगे ऐसा धमाका

Responsive Ads Here

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma), जो ‘सत्या', ‘शूल' और ‘कौन' जैसी आइकॉनिक फिल्मों के लिए मशहूर हैं, एक बार फिर अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस बार यह जोड़ी एक अलग ही अंदाज में नजर आने वाली है, क्योंकि राम गोपाल वर्मा इस बार हॉरर और कॉमेडी का तड़का लगाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है ‘पुलिस स्टेशन में भूत', और इसकी टैगलाइन है- “आप मरे हुए को नहीं मार सकते”.

राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि उन्होंने लगभग हर जॉनर में फिल्में बनाई हैं- क्राइम, एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा, रोमाटिक, लेकिन हॉरर कॉमेडी में अभी तक हाथ नहीं आजमाया. इस नए एक्सपेरिमेंट में उन्हें मनोज बाजपेयी जैसा शानदार अभिनेता मिला है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस स्टेशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कुछ अलौकिक घटनाएं होने लगती हैं. हास्य और डर का अनोखा मिश्रण दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने का भी काम करेगा. गंभीर और जटिल भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले मनोज बाजपेयी, इस बार एक कॉमिक-हॉरर अवतार में नजर आएंगे.

राम गोपाल वर्मा और मनोज बाजपेयी की पिछली फिल्मों ने सिनेमाई इतिहास में खास जगह बनाई है. अब ‘पुलिस स्टेशन में भूत' दर्शकों को एक नई और ताजगी भरी सिनेमाई दुनिया में ले जाने का वादा करती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह डार्क ह्यूमर और हॉरर का मेल दर्शकों को कितना पसंद आता है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/TL0vsEw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages