गौतम अदाणी के बेटे जीत की सादगी से संपन्‍न हुई शादी, हर्ष गोयनका ने बताया मिसाल - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 7, 2025

गौतम अदाणी के बेटे जीत की सादगी से संपन्‍न हुई शादी, हर्ष गोयनका ने बताया मिसाल

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी शुक्रवार को अहमदाबाद में दिवा शाह से संपन्‍न हुई. बेहद सादगी से हुई इस शादी की हर ओर चर्चा है. इस शादी के मौके पर गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है. अब आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने इस शादी की जमकर तारीफ की है और इसे एक मिसाल बताया है.

हर्ष गोयनका ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "गौतम अदाणी के बेटे जीत की आज अहमदाबाद में एक छोटे और निजी समारोह में शादी हुई. इस समारोह में परिवार की सादगी, मूल्य और विनम्रता झलकती है, जो शिष्‍टता और जमीन से जुड़े जीवन का एक प्रेरक उदाहरण है."

रजत शर्मा ने भी की जमकर तारीफ

आपको बता दें कि हर्ष गोयनका अकेले व्‍यक्ति नहीं हैं, जिन्‍होंने इस शादी की तारीफ की है. इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा ने भी इस शादी की सराहना की है. उन्‍होंने कहा, " मैं गौतम अदाणी को कई साल से जानता हूं. वो हमेशा से ही प्लीजेंट सरप्राइज देते रहे हैं. इस बार उन्होंने जिस सादगी से अपने बेटे की शादी की है वो भी काबिले तारीफ है." 

साथ ही कहा कि गौतम अदाणी ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपये के आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा' का भी संकल्प लिया है.

गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी की शादी हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से हुई है. इस मौके पर गौतम अदाणी ने 10 हजार करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है. इस राशि का इस्तेमाल ग्लोबल स्किल्ड स्कूल, अफोर्डेबल स्कूल्स, मेडिकल कॉलेज और लो कॉस्ट हॉस्पिटल्स बनाने के लिए किया जाएगा.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/pUtk5OC

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages