Parle-G Ki Packet Par Jetha-G Video: टीवी का सबसे पसंदीदा शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. खासकर, शो के फेवरेट किरदार जेठालाल गड़ा (Jethalal Gada) की फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं. आए दिन उनके डायलॉग्स और मीम्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन इस बार एक फैन ने ऐसा काम किया है, जिसने सबका दिल जीत लिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है, जिसमें Parle-G बिस्किट के पैकेट पर जेठालाल की तस्वीर बनी हुई है. इस अनोखी क्रिएटिविटी को देखकर लोग हैरान रह गए और इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं.
Parle-G के पैकेट पर Jetha-G फैंस हुए दीवाने (Jetha-G Packet Viral Video)
Parle-G बिस्किट भारत के सबसे पुराने और पसंदीदा बिस्किट ब्रांड्स में से एक है. बचपन की यादें ताजा करने वाला यह बिस्किट अब एक नए अंदाज में चर्चा में आ गया है. वायरल हो रही इस तस्वीर में पारले-जी के क्लासिक पैकेट पर जेठालाल का चेहरा दिख रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो पारले-जी अब 'जेठा-जी' बन गया हो. तस्वीर को एक आर्टिस्ट ने एडिटिंग के जरिए बनाया है या किसी फैन ने हाथ से डिजाइन किया है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन- अब इसे डुबो-डुबो के खाएंगे (Jetha G On Parle G Biscuit Packet)
इस पोस्ट पर मीम लवर्स और तारक मेहता के फैंस जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे पारले-जी का नया पैकेट बता दिया, तो कुछ बोले कि, 'अब इस बिस्किट को डुबो-डुबो के खाने का मजा ही अलग होगा.' एक यूजर ने लिखा, "अब पारले-जी नहीं, जेठा-जी खाएंगे." दूसरे यूजर ने लिखा, "बबिता जी का नाम लेकर इस बिस्किट को खाया जाएगा." तीसरे यूजर ने लिखा, "जेठालाल और पारले-जी दोनों बचपन की याद दिला रहे हैं."
सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लाखों में मिले लाइक्स (Jetha-G Biscuit)
यह तस्वीर फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वायरल हो गई है. कई पॉपुलर मीम पेजेस और फैन क्लब्स इसे शेयर कर चुके हैं. हजारों लोग इसे देख चुके हैं और लाखों में लाइक्स मिल रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जेठालाल से जुड़ी कोई चीज इंटरनेट पर वायरल हुई हो. पहले भी उनके "नट्टू काका चाय लाओ", "बबिता जी" और "आय हाय" जैसे डायलॉग्स ट्रेंड कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Jr8xAse
No comments:
Post a Comment