दिल्ली चुनाव में जीत पर BJP के नेताओं ने 'आप' पर साधा निशाना, कहा- अहंकारी व्यक्ति ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 8, 2025

दिल्ली चुनाव में जीत पर BJP के नेताओं ने 'आप' पर साधा निशाना, कहा- अहंकारी व्यक्ति ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद पार्टी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसे जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास बताया.

उन्होंने कहा, “भारत की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को सेवा का अवसर दिया है. महाराष्ट्र और हरियाणा में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था. अब दिल्ली के मतदाताओं ने भी भाजपा और मोदी जी को आशीर्वाद देकर डबल इंजन की सरकार को चुना है, जो राजधानी को विकसित बनाएगी और देश के विकास में योगदान देगी.”

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “अहंकारी व्यक्ति ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता. केजरीवाल का घमंड टूट चुका है, उनकी पार्टी खत्म हो गई है. दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी सरकार को पूरी तरह नकार दिया है. लोगों ने खुद आम आदमी पार्टी के नेताओं को धक्का देकर सत्ता से बाहर कर दिया. दिल्ली जो कभी देश का दिल थी, उसे आप सरकार ने नरक बना दिया था, लेकिन अब इस नरक से जनता को मुक्ति मिल गई है.”

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “जो लोग जमीन पर थे, वे पहले ही कह रहे थे कि सिसोदिया और केजरीवाल चुनाव हारेंगे. अब यह साफ हो गया है कि वे जनता की अदालत में हार चुके हैं और जल्द ही कानून की अदालत में भी सजा मिलेगी. यह मोदी मॉडल की जीत है. जनता ने अच्छी सड़कों, स्वच्छ पानी और साफ हवा के लिए केजरीवाल के झूठ और लूट को यमुना में डुबो दिया है. यह प्रचंड जनादेश आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की मौत का भी बदला है, जिन्हें दिल्ली दंगों में बेरहमी से मारा गया था. यह जनता का स्पष्ट जवाब है.”

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता में जोरदार वापसी हुई है. खबर लिखे जाने तक भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज कर ली थी और 1 सीटों पर आगे चल रही थी. आम आदमी पार्टी (आप) ने 21 सीटों पर जीत हासिल की और 1 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. कांग्रेस इस चुनाव में भी अपना खाता खोलने में असफल रही.

आप नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर विजय प्राप्त की है. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हारे हैं. हार के बाद केजरीवाल ने कहा - "हम हार को स्वीकार करते हैं. भाजपा को जीत की बधाई. जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे." भाजपा के मुख्यालय पर उत्सव का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम सात बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/9tAdBUw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages