चीन को भविष्य में किसी भी खेल प्रतियोगिता की मेजबानी से वंचित करना चाहिए: शशि थरूर - Travel & Tech

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 27, 2023

demo-image

चीन को भविष्य में किसी भी खेल प्रतियोगिता की मेजबानी से वंचित करना चाहिए: शशि थरूर

Responsive Ads Here

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एशियाई खेलों के लिए अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को चीन द्वारा वीजा देने से इनकार किए जाने को ''शर्मनाक'' करार देते हुए बुधवार को कहा कि चीन को भविष्य में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने के अधिकार से वंचित किया जाए, जब तक कि वह हर मान्यता प्राप्त एथलीट को भाग लेने की अनुमति न दें.

उन्होंने यह भी कहा कि एशियाई खेलों के संपन्न होने के बाद भारत को आधिकारिक तौर पर विरोध दर्ज कराना चाहिए. पिछले दिनों चीन ने महिला खिलाड़ियों न्येमान वांगसु, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु को मान्यता देने से इनकार कर दिया था. चीन के भेदभावपूर्ण बर्ताव के खिलाफ भारत के विरोध के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी.

थरूर ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘चीन का आचरण शर्मनाक है. जब एशियाई खेल समाप्त हो जाएं, तो भारत को आधिकारिक तौर पर विरोध करना चाहिए और मांग करनी चाहिए कि चीन को भविष्य में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने के अधिकार से वंचित किया जाए, जब तक कि वो हर मान्यता प्राप्त एथलीट को अपने देश में आने और प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति न दे.''

ये भी पढ़ें:-

राजस्थान में हर दिन महिलाओं का अपमान हो रहा और अशोक गहलोत सरकार चुप है : जेपी नड्डा

कांग्रेस ने जिस तरह 5 साल सरकार चलाई, वह 0 नंबर पाने की हकदार : जयपुर में गरजे PM मोदी

"हमारी पहचान खत्म करना चाहती है कांग्रेस": PM मोदी ने जयपुर की रैली में विपक्ष पर किए ये 10 वार



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/XIyqNRU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages