Ajay Devgan Dopplenger: अजय देवगन के हमशक्ल का वीडियो वायरल, देख कर काजोल भी नहीं पहचान पाएंगी कौन है असली, कौन है नकली   - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, March 12, 2025

Ajay Devgan Dopplenger: अजय देवगन के हमशक्ल का वीडियो वायरल, देख कर काजोल भी नहीं पहचान पाएंगी कौन है असली, कौन है नकली  

Ajay Devgan Dopplenger: आए दिन सोशल मीडिया पर सेलेब्स के हमशक्ल के फोटो- वीडियो वायरल होते रहते हैं. अजय देवगन के भी कई हमशक्ल को आपने देखा होगा. अब अजय देवगन के और हमशक्ल का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में अजय देवगन का ये हमशक्ल अजय देवगन के हिट गानों पर लिप्सिंग और एक्टिंग करता नजर आ रहा है. कई और वीडियोज में वह अजय देवगन की फिल्म के गाने पर एक्ट करता दिख रहा है. 

दरअसल  सुपरस्टार्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोग जरा सा भी लुक मिलने पर पूरी तरह से खुद को उस स्टार जैसा बनाने में जूट जाते हैं. उनके तरह हेयर स्टाइल, लुक से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक बना लेते हैं. ऐसे हमशक्लों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो जाते हैं. कुछ-कुछ सुपरस्टार अजय की तरह दिखने वाले इस शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे वीडियोज से भरा पड़ा है, जिसमें वह अजय देवगन को कॉपी करते दिख रहे हैं.

अजय देवगन के हमशक्ल के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अजय देवगन का सस्ता कॉपी'. एक अन्य यूजर ने लिखा है. देश की जितनी आबादी हैं, उसका 25 परसेंट तो अजय देवगन के हमशक्लों की है. 

बता दें कि वीडियो में दिखने वाले इस शख्स का नाम नजीर है.  नजीर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और 65 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. नजीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @r_nazeer_27 नाम के अकाउंट से शेयर किया है. जिसे अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा और साढ़े 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/A20DfXq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages