पासवान परिवार के विवाद में नया मोड़, बढ़ेगी चिराग की मुश्किलें; रामविलास की पहली पत्नी ने इन लोगों पर दर्ज कराई FIR - Travel & Tech

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 2, 2025

demo-image

पासवान परिवार के विवाद में नया मोड़, बढ़ेगी चिराग की मुश्किलें; रामविलास की पहली पत्नी ने इन लोगों पर दर्ज कराई FIR

Responsive Ads Here

Ramvilas Paswan Family Dispute: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर शुरू हुए विवाद में अब एक नया मोड़ आया है. इस नए मोड़ से रामविलास पासवान के बेटे और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की मुश्किलें बढ़ने की बात कही जा रही है. दरअसल रामविलास पासवान के परिवार में मचे विवाद की शुरुआत तब हुई जब चिराग पासवान की बड़ी मां यानी स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने आरोप लगाया है कि उनके कमरों में ताला लगा दिया गया. उन्होंने रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस और रामचंद्र पासवान की पत्नी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है. 

रामविलास पासवान ने की दो शादी

दरअसल रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी राजकुमारी देवी से हुई थी जबकि उन्होंने दूसरी शादी रीना शर्मा से की थी. बताया गया कि शहरबन्नी के आवास के कुछ कमरों में पशुपति कुमार पारस के परिजनों ने मालिकाना हक जताते हुए ताला लगा दिया. 

qfvp4tjg_ss_625x300_31_March_25

इस मामले के बाद राजकुमारी देवी आहत हैं. राजकुमारी कहती हैं कि इन लोगों ने पहले ही सभी खेत ले लिए हैं. हम एक शब्द नहीं बोले हैं. अब हम बंटवारा चाहते हैं. मेरा जितना है, वह दे दें.

रामविलास पासवान की पहली पत्नी के आवेदन पर केस

इस विवाद में बुधवार को रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. राजकुमारी देवी की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी में पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी सहित इनके बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवर को आरोपी बनाया गया है.

2ibr7pf8_ramvilas-paswan-family-dispute_625x300_02_April_25

चिराग की सौतेली मां ने अपनी जान को बताया खतरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने इस पूरे विवाद पर बुधवार को शोभा देवी, सुनैना देवी से अपनी जान का खतरा है. पुलिस का कहना है कि मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है. इस मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. 

पासवान परिवार के विवाद से चिराग की मुश्किलें कैसे बढ़ी

अब इस मामले में चिराग की मुश्किलें बढ़ने की बात भी कही जा रही है. वह इसलिए क्योंकि रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि तीन हिस्सा में से एक हिस्सा मुझे चाहिए. मेरा जो हिस्सा है, वो कम हो या ज्यादा हो मुझे दे दीजिए. खेत-पथार जो हो सब में हिस्सा चाहिए. यह हिस्सा मुझे शहरबन्नी से लेकर खगड़िया, पटना से लेकर दिल्ली तक चाहिए. जो संपत्ति है, सब में एक हिस्सा चाहिए. 

चिराग के कब्जे वाली जमीन घटेगी

अब इस मामले में जो जानकारी सामने आई है कि उसके अनुसार रामविलास पासवान की ज्यादातर संपत्ति अभी चिराग पासवान के कब्जे में है. सभी की देखरेख वही करते है. अब जब रामविलास पासवान की सभी संपत्तियों से उनकी पहली पत्नी एक तिहाई हिस्सा लेंगी तो स्वभाविक है कि चिराग के कब्जे वाली जमीन से घटेगी. 

यह भी पढ़ें - चिराग पासवान की मां और उनकी देवरानी में हुआ झगड़ा, घर से निकाला, कमरों में लगा दिया ताला



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/VLaCZ6Q

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages