गुजरात के मेहसाणा जिले में सोमवार शाम निजी विमानन अकादमी का एक विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक महिला पायलट घायल हो गईं.
मेहसाणा तालुका पुलिस थाने के निरीक्षक डी जी बडवा ने बताया कि एकल इंजन वाला विमान कुछ तकनीकी कारणों से मेहसाणा शहर के पास उचर्पी गांव के एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बडवा ने कहा कि घटना की आगे की जांच के लिए हवाई अड्डे के साथ-साथ उड्डयन प्राधिकारियों को भी दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/89YAUD6
No comments:
Post a Comment