25 लाख में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले 12 करोड़, सलमान खान की इस फिल्म ने मेकर्स को कर दिया था मालामाल - Travel & Tech

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 8, 2025

demo-image

25 लाख में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले 12 करोड़, सलमान खान की इस फिल्म ने मेकर्स को कर दिया था मालामाल

Responsive Ads Here

मौजूदा समय में कई फिल्में अपने ओपनिंग डे पर ही 12 करोड़ का कलेक्शन कर लेती है, लेकिन दो दशक पहले यह आंकड़ा सलमान खान को नई ऊंचाइयों पर ले गया. लागत की तुलना में भाईजान की फिल्म ने 48 गुना ज्यादा कलेक्शन कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. इस फिल्म की सफलता ने सलमान के करियर को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यहां हम 1991 में रिलीज हुई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सनम बेवफा' की बात कर रहे हैं. यह फिल्म नब्बे के दशक की सबसे सफल फिल्मों से एक बन गई. दर्शकों के भरपूर प्यार की बदौलत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की.

25 लाख में बनी थी फिल्म

सलमान खान के फिल्मी करियर को अहम मोड़ देने वाली फिल्म सनम बेवफा की लागत करीब 25 लाख थी. अभी के समय में यह राशि कम लग सकती है, लेकिन 90 के दशक में यह एक अच्छा बजट माना जाता था. 25 लाख की लागत वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए करीब 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लागत की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ फिल्म के मेकर्स मालामाल हो गए तो वहीं सलमान का करियर ग्राफ तेजी से आगे बढ़ चला. फिल्म की कहानी और कलाकारों के साथ गाने भी काफी मशहूर हुए थे.

मशहूर हुए गाने

सनम बेवफा ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल करने के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई. फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को काफी सराहना मिली और गाने भी बेहद मशहूर हुए. सलमान खान के साथ एक्ट्रेस चांदी ने फिल्म में लीड रोल निभाया था. इसके अलावा प्राण, पुनीत इस्सर, कंचन, डैनी डेन्जोंगपा और पंकज धीर जैसे स्टार्स ने अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए किरदार में जान डाल दिया. बता दें कि लीड हीरोइन चांदनी की यह पहली फिल्म थी. निर्देशक सावन कुमार टाक ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था.


 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/No07Em3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages