राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेहरू नगर इलाके में बृहस्पतिवार को 18 वर्षीय एक छात्र की उसके बड़े भाई ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले अभिषेक अमन ने अक्षय कश्यप को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया और फिर फरार हो गया. हालांकि, बाद में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि सुबह 6:10 बजे अस्पताल से किसी को गोली लगने की सूचना मिली और लाजपत नगर पुलिस थाने से एक टीम मौके पर भेजी गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्षय को उसके भाई ने गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.'
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार रात करीब डेढ़ बजे 26 वर्षीय अभिषेक ने झगड़े के दौरान अक्षय पर गोली चला दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. गोली के टुकड़े उनकी मां मोहिनी के माथे पर भी लगे, हालांकि वह मामूली रूप से घायल हो गईं.
अभिषेक का नाम लाजपत नगर पुलिस थाने में 'बदमाश' के रूप में दर्ज है और उसके खिलाफ चार आपराधिक मामले हैं. अधिकारी ने कहा कि अभिषेक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/3geovtR
No comments:
Post a Comment