बागपत जिले के छपरौली थानाक्षेत्र में शनिवार को एक बेटे द्वारा अपनी मां की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि तुगाना गांव में महक देवी (60) की शनिवार शाम उसके बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि राहुल (26) को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि आज शाम चार बजे महक देवी का अपने छोटे बेटे राहुल से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और राहुल ने चाकू मारकर अपनी मां की हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार घटना के वक्त महक देवी का पति ओमवीर अपने बड़े बेटे धर्मेंद्र के साथ खेत में गया हुआ था.
निरीक्षक रत्नवीर सिंह के अनुसार घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/H0W1h8U
No comments:
Post a Comment