"यह किसके दिमाग की उपज थी" : ‘काउ हग डे’ की अपील वापस लेने पर जयराम रमेश का तंज  - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 10, 2023

"यह किसके दिमाग की उपज थी" : ‘काउ हग डे’ की अपील वापस लेने पर जयराम रमेश का तंज 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ‘काउ हग डे' (Cow Hug Day) की अपील वापस लिए जाने के बाद शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि यह किसके दिमाग की उपज थी.  भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) ने उस नोटिस को वापस ले लिया जिसमें उसने लोगों से 14 फरवरी को ‘काउ हग डे' मनाने की अपील की थी. इस सरकारी आदेश की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. 

जयराम रमेश ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है और इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘‘सबसे पहले यह किसके दिमाग की उपज थी?''

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा था कि यह अच्छा होगा यदि लोग बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाने के लिए दिए गए आह्वान पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दें. इस बयान के एक दिन बाद अपील को वापस ले लिया गया. 

दुनिया भर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. 

बोर्ड के सचिव एस के दत्ता ने वेबसाइट पर पोस्‍ट नोटिस में कहा, "सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, 14 फरवरी, 2023 को काउ हग डे मनाने के लिए भारत के पशु कल्याण बोर्ड द्वारा जारी की गई अपील वापस ले ली गई है." 

यह पहली बार था जब AWBI ने देश में गाय प्रेमियों से 'काउ हग डे' मनाने की अपील की थी. 

नोटिस में कहा गया था कि गायों को गले लगाने से ‘‘भावनात्मक संपन्नता'' आएगी और ‘‘सामूहिक प्रसन्नता'' बढ़ेगी. 

ये भी पढ़ें :

* 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाएं जाने की अपील वापस ली गई
* अच्छा होगा अगर लोग 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाएं : रूपाला
* "...सबका कल्याण" : काउ हग डे मनाने की सलाह पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/0jCySJB

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages