एमसी स्टैन बिग बॉस 16 को जीत गए हैं. उन्होंने शिव ठाकरे को हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. तीसरे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी रहीं जबकि चौथे नंबर पर अर्चना गौतम और पांचवें शालीन भनोट रहे. लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह इस बार भी विजेता को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं. ट्विटर पर तो #Biased ही ट्रेंड करने लगा है. अकसर फैन्स ऐसा करते भी हैं जब उनकी पसंद का खिलाड़ी बिग बॉस नहीं जीत पाता है.
Biased @ColorsTV#PriyankaChaharChaudhary? the og. pic.twitter.com/B7zup3DrfU
— Dipika Rajpurohit (@Deetweetss_) February 12, 2023
Most Undeserving Contestant Ever#mcstan #BiggBoss16Finale #biased
— Satabdi Gantayat (@SatabdiGantayat) February 12, 2023
Shiv you are already a winner #ShivThakareForTheWin pic.twitter.com/XRZZneROQo
शुरू से माना जा रहा था कि प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे बिग बॉस 16 को जीत सकते हैं क्योंकि पूरे सीजन में इन्होंने जानदार गेम खेला था. जबकि वहीं एमसी स्टैन सिर्फ अपने फैन बेस के दम पर आगे बढ़ते रहे. वैसे भी यह भी कहा जाता रहा कि वह सिर्फ मंडली के दम पर ही खेलते हैं. यही नहीं, कई मौकों पर वह एक अनिच्छुक प्रतियोगी के तौर पर भी नजर आए. अकसर वह शो को छोड़ने की धमकी भी देते थे. लेकिन आखिर कार वह शो को जीतने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया जा रहा है.
Two most deserving winners who were robbed off their rightful titles! Absolutely unfair and biased! Unreal! You are my winner Pari ?
— Khadija Abbas (@TheKhadijaAbbas) February 12, 2023
#PriyankaChaharChoudhary#PratikSehajpal #BB16 pic.twitter.com/XO2XKiMhH1
#Ankit crying breaks my heart
— Hridi Ahmad (@HridiAhmad) February 12, 2023
This is pathetic how this season ended being extremely biased towards one group! One of the most deserving contestants aren't even Top 2 and #AnkitGupta? evicted unfairly. Please don't call it, it's an audience show. It's not for us. pic.twitter.com/9Zt5WA48nl
कई फैन्स तो कलर्स टीवी पर ही पक्षपाती होने का आरोप लगा रहे हैं और एमसी स्टैन को बिग बॉस के इतिहास का सबसे अयोग्य विजेता तक बता रहे हैं. वहीं एक फैन ने पिछले सीजन के प्रतीक सहजपाल और इस सीजन की प्रियंका चाहर चौधरी की फोटो लगाकर अपनी बात रखी है. इस तरह सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/3qfUant
No comments:
Post a Comment