बोइंग और एयरबस सहित कई विमान खरीदने की तैयारी में है एयर इंडिया, देखें पूरी लिस्ट - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, February 14, 2023

बोइंग और एयरबस सहित कई विमान खरीदने की तैयारी में है एयर इंडिया, देखें पूरी लिस्ट

एयर इंडिया ने आज घोषणा की कि उसने एयरबस और बोइंग के साथ चौड़ी बॉडी और सिंगल-आइज़ल विमान खरीदने के लिए एक समझौता किया है. इस ऑर्डर में 40 एयरबस A350, 20 बोइंग 787 और 10 बोइंग 777-9 वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट के साथ-साथ 210 एयरबस A320/321 Neos और 190 बोइंग 737 MAX सिंगल-आइल एयरक्राफ्ट शामिल हैं. A350 में रोल्स-रॉयस इंजन होगा वहीं बोइंग B777/787 में GE एयरोस्पेस इंजन लगा होगा. नए विमानों में से पहला इस साल के अंत तक सर्विस में आ जाएगा. वहीं बड़े स्तर पर 2025 तक इसके आने की संभावना है.

boeing 787 dreamliner

इस बीच, एयर इंडिया ने अपने बेड़े और नेटवर्क विस्तार में तेजी लाने के लिए पहले ही लीज पर लिए गए 11 बोइंग 777 और 25 ए320 विमानों की डिलीवरी लेना शुरू कर दिया है. नए विमान का अधिग्रहण, जो पूरी तरह से नए केबिन इंटीरियर के साथ आएगा. नई सीटों और इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ अपने मौजूदा वाइड-बॉडी B787 और B777 विमान को रिफिट करने की एयर इंडिया की योजना है.

rb2f47dg

गौरतलब है कि एयर इंडिया समूह में एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया भी शामिल है. कंपनी की तरफ से इसके विलय की प्रक्रिया की जा रही है. एयर इंडिया की पेरेंट कंपनी टाटा संस ने हाल ही में विस्तारा एयरलाइन के विलय की घोषणा की थी.एयर इंडिया अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. 17 साल में यह पहला मौका है जबकि एयर इंडिया विमान खरीद के ऑर्डर देने जा रही है. टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा.

ये भी पढ़ें- 

 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/XbSlaM2

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages