भारत की जवाबी प्रतिक्रिया ने दर्शाया है कि देश किसी के दबाव में नहीं आएगा : जयशंकर - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 14, 2023

भारत की जवाबी प्रतिक्रिया ने दर्शाया है कि देश किसी के दबाव में नहीं आएगा : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद और चीन के साथ सीमा पार आक्रामक झड़पों पर भारत की जवाबी प्रतिक्रिया ने प्रदर्शित किया है कि देश किसी के दबाव में नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि देश अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा. जयशंकर ने 2019 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में वायु सेना द्वारा किए गए बालाकोट हवाई हमलों के जरिए बहुत जरूरी संदेश दिया गया था. 

विदेश मंत्री ने शनिवार शाम यहां तमिल साप्ताहिक ‘तुगलक' की 53वीं वर्षगांठ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चीन उत्तरी सीमाओं पर आज बड़े पैमाने पर बलों को लाकर हमारी सीमाओं का उल्लंघन करके यथास्थिति को बदलने का प्रयास कर रहा है. कोविड-19 के बावजूद, हमारी जवाबी प्रतिक्रिया मजबूत और दृढ़ थी. हजारों की संख्या में तैनात हमारे सैनिकों ने दुर्गम इलाकों में हमारी सीमाओं की रक्षा की और वे आज भी पूरी तत्परता के साथ (सीमाओं की सुरक्षा) कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय खुशहाली के कई पहलू हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा निस्संदेह बुनियादी आधार है. इस संबंध में सभी देशों की परख की जाती है, लेकिन हमारे सामने उग्रवाद से लेकर सीमा पार आतंकवाद तक कई समस्याएं थीं. बालाकोट के हवाई हमलों ने बहुत जरूरी संदेश दिया है.''

जयशंकर ने कहा, ‘‘भारत एक ऐसा देश है, जो किसी के दबाव में नहीं आएगा और यह अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ करेगा.''

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर 1947 में देश का विभाजन नहीं हुआ होता, तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश होता, न कि चीन. उन्होंने कहा, ‘‘आपको आश्चर्य हो सकता है कि विदेश मंत्री इन सब के बारे में क्यों बात कर रहे हैं. मेरी विदेश यात्रा के दौरान, मैंने कई विकसित देशों को आपूर्ति किए गए हमारे (कोविड-19) टीकों और हमारे प्रौद्योगिकी-सक्षम शासन के बारे में प्रशंसा सुनी है.''

ये भी पढ़ें :

* संयुक्त राष्ट्र का 1945 में तैयार किया गया तंत्र व्यापक चिंताओं को सामने रखने में अक्षम : विदेश मंत्री
* आज सबसे बड़ा फर्क यह आया है कि.. : PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए बोले एस जयशंकर
* "पड़ोसी से अच्छे संबंध का मतलब ये नहीं कि..." : विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/Gnr9VeQ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages