Heart Attack Viral Video: 21 साल का एक लड़का जो कुछ सेकेंड पहले फील्ड में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, चंद सेकेंड बाद वो उसी मैदान पर अचानक गिरा और कुछ ही मिनटों बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिल दहलाने वाले इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला हार्ट अटैक का बताया जा रहा है.
ऐसा नहीं है कि हार्ट अटैक से चलते-फिरते मौत का यह कोई पहला मामला हो. पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आए हैं. लेकिन जब ही ऐसा कोई नजारा सामने आता है तो दिल धक के बैठ जाता है. वहीं आज इस वीडियो को देखने के बाद भी कई लोगों का हो रहा है.
अब हैदराबाद से सामने आया डराने वाला वीडियो
हार्ट अटैक से चट-पट में मौत का वायरल हो रहा यह वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया है. जहां शनिवार को 21 वर्षीय बीटेक छात्र विनय कुमार की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक (Heart Attack) से अचानक मौत हो गई.
बताया गया कि सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडचल में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान यह घटना घटी. मृतक छात्र विनय कुमार खम्मम जिले के रहने वाले थे. फील्डिंग करते समय अचानक गिर पड़े.
क्रिकेट खेलते हुए आया हार्ट अटैक, हुई मौत
— NDTV India (@ndtvindia) April 5, 2025
हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में क्रिकेट खेलते हुए स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, CCTV में कैद हुई घटना#Hyderabad | #CCTVVideo | #ViralVideo pic.twitter.com/XauR8hKr2I
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ, अब वीडियो वायरल
क्रिकेट खेलते समय छात्र को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने का वीडियो वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विनय मैदान पर किसी को इशारा कर रहे थे और फिर कुछ ही पलों में ज़मीन पर गिर पड़े.
घटना के बाद विनय को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताया गया है.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/ZUlAQmF
No comments:
Post a Comment