सलमान खान की सिकंदर के साथ थियेटर में दिखेगा एक और खान, BSF के मिशन की सच्ची कहानी से है कनेक्शन - Travel & Tech

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 23, 2025

demo-image

सलमान खान की सिकंदर के साथ थियेटर में दिखेगा एक और खान, BSF के मिशन की सच्ची कहानी से है कनेक्शन

Responsive Ads Here

एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर ग्राउंड जीरो का टीजर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. खास बात ये है कि ये टीजर इसी हफ्ते आएगा और सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर के साथ थिएटर्स में अटैच होगा. 25 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और इमोशंस से भरी होने वाली है, जो दर्शकों को एक इंटेंस सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है.

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी एक BSF डिप्टी कमांडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है जो दो साल तक एक हाई-स्टेक्स नेशनल सिक्योरिटी थ्रेट की जांच करता है. एक ऐसी अनकही लड़ाई से प्रेरित, जो सालों तक जनता की नजरों से छुपी रही, ये फिल्म BSF के अब तक के सबसे बेहतरीन ऑपरेशन को दिखाती है जिसे 2015 में आधिकारिक तौर पर सम्मानित भी किया गया था. जबरदस्त एक्शन, गहरे इमोशंस और देशभक्ति से भरी ग्राउंड जीरो हिम्मत, बलिदान और उन अनदेखी चुनौतियों को सामने लाने वाली है, जिनसे हमारे जवान रोजाना जूझते हैं.

ग्राउंड जीरो का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है, जो इस फिल्म में सेना के संघर्षों को रियलिस्टिक अंदाज में पेश करने वाले हैं. हाई-ऑक्टेन एक्शन और इमोशन से भरपूर ये कहानी सिर्फ जंग के मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि उन निजी बलिदानों को भी दिखाएगी, जो सरहद पर तैनात हमारे जवान देते हैं. फिल्म सेना के जज्बे, उनके संघर्ष और उनकी जिंदगी के अनदेखे पहलुओं को सामने लाने का वादा करती है.

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी और तेजस देवस्कर द्वारा निर्देशित ग्राउंड जीरो एक दमदार एक्शन-थ्रिलर है. लक्ष्य जैसी शानदार फिल्म देने वाले प्रोड्यूसर्स की इस पेशकश में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/14BfEqX

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages