बेटे जुनैद के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर किया खुलासा, बोले- मेरी दोनों पत्नियों से पूछ लें... - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, January 10, 2025

बेटे जुनैद के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर किया खुलासा, बोले- मेरी दोनों पत्नियों से पूछ लें...

फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. जुनैद, जिनके पास एक खास अभिनय की शैली है, इस फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. वहीं खुशी कपूर की यह पहली बड़ी फिल्म है, और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. लवयापा का ट्रेलर एक रोमांटिक ड्रामा की झलक देता है, जिसमें प्यार, रिश्ते और जीवन के इमोशनल पहलुओं को बड़े पर्दे पर खूबसूरती से पेश किया गया है. फिल्म के संवाद, संगीत और दृश्य शानदार हैं, जो दर्शकों को एक नई फिल्मी अनुभव का अहसास दिलाते हैं.

जुनैद और खुशी की केमिस्ट्री इस ट्रेलर में काफी आकर्षक नजर आ रही है और यह दर्शाता है कि फिल्म में प्यार और संघर्ष के बीच का दिलचस्प सफर होगा. लवयापा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बेटे जुनैद को सपोर्ट करने आमिर खान भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई सारी बातें की. आमिर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई मजेदार बातें की. उन्होंने बताया कि वे निजी जिंदगी में बहुत रोमांटिक हैं और अगर लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होता तो वे उनकी दोनों पत्नियों से पूछ सकते हैं. आमिर की यह बात सुन कर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगा कर हंसने लगे.

आपको बता दें कि फिल्म 'लवयापा' के डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं. उन्होंने इस रोमांटिक ड्रामा को निर्देशित किया है, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म से श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/0xBjlYs

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages