हर 4 मिनट पर एक ट्रेन, फूड कोर्ट और... महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 28, 2025

हर 4 मिनट पर एक ट्रेन, फूड कोर्ट और... महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 29 जनवरी (बुधवार) को मौनी अमावस्या दूसरा अमृत स्नान है. आस्था की डुबकी लगाने के लिए मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी तैयारी की है. भारतीय रेलवे मौनी अमावस्या की मांग को पूरा करने के लिए प्रयागराज स्टेशन से 190 स्पेशल ट्रेनों, 110 रेगुलर ट्रेनों और 50-60 मेमू ट्रेनों समेत अब तक की सबसे बड़ी 360 फ्लीट का संचालन कर रही है. चेयरमैन रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO सतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि भारतीय रेल ने तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व संख्या को मैनेज करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं. इन प्रयासों के हिस्से के रूप में 14 जनवरी को 132 से 135 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया. मौनी अमावस्या के लिए ट्रेन सेवाओं में इजाफा किया गया है. रेलवे इस खास मौके पर 360 ट्रेनों का संचालन कर रही है. इनमें 190 स्पेशल ट्रेनें हैं. 

स्पेस से कैसा दिखता है महाकुंभ? NASA के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की शानदार तस्वीर

हर 4 मिनट में चलेगी ट्रेन
सतीश कुमार ने बताया, "भीड़ को देखते हुए 3 ज़ोन NR, NER और NCR से ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह ऐतिहासिक कदम हर 4 मिनट में एक ट्रेन चलाना सुनिश्चित करेगा. इससे लाखों तीर्थयात्रियों को बिना रुकावट कनेक्टिविटी मिलेगी."

Latest and Breaking News on NDTV

डेवलप हुआ 5 हजार करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि भारतीय रेल ने महाकुंभ मेले का समर्थन करने के लिए प्रयागराज और उसके आसपास 5,000 करोड़ का बुनियादी ढांचा विकसित किया है, जिससे समय पर उन्नयन और बढ़ी हुई क्षमता सुनिश्चित की जा सके. नए रोड अंडर ब्रिज (RUB) और रोड ओवर ब्रिज (ROB), ट्रैक दोहरीकरण और स्टेशन अपग्रेड जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास ने रेल लाइनों पर भीड़ कम करके इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ट्रेन सेवा को संभव बनाया है.

धर्म संसद में सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पास, जानें शामिल होंगे कितने लोग और क्या होगा काम

प्रयागराज के हर स्टेशन पर पीने का पानी और फूड कोर्ट
उन्होंने यह भी कहा, "भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार किया है. प्रयागराज के प्रत्येक स्टेशन में पर्याप्त पेयजल और फूड कोर्ट के साथ-साथ नवनिर्मित शौचालय हैं." सतीश कुमार ने कहा, "इमरजेंसी के मामले में फर्स्ट एड बूथ और मेडिकल ऑब्जर्वेशन रूम का इंतजाम है. प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी में यात्री सुविधा केंद्र भक्तों को व्हीलचेयर, सामान ट्रॉली, होटल और टैक्सी बुकिंग, दवाएं, बच्चे के दूध और अन्य जरूरी चीजों की मदद मिलेगी."

Latest and Breaking News on NDTV

रेलवे स्टेशनों पर RPF कर्मियों की तैनाती
बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे स्टेशनों पर RPF कर्मियों को तैनात किया गया है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल RPF टीम को नियुक्त किया गया है. सुचारू आवाजाही की सुविधा के लिए, रंग-कोडित टिकट और नामित आश्रय स्थल पेश किए गए हैं. आरपीएफ कर्मी श्रद्धालुओं को आश्रय स्थलों से ले जाते हैं और ट्रेनों तक पहुंचने में उनकी सहायता करते हैं.

इंस्टॉल किए CCTV 
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि महाकुंभ के लिए श्रद्धालु 24 घंटे ट्रेन से आ रहे हैं. ऐसे में भारी भीड़ को नियंत्रित करने, तीर्थयात्रियों पर नजर रखने और उन्हें कम भीड़-भाड़ वाले इलाकों की ओर मोड़ने के लिए कई CCTV इंस्टॉल किए गए हैं. 

अयोध्या में उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने की यह अपील



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/tPlmAsM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages