सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके परिवार को मॉस्को में मिली शरण : रिपोर्ट - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, December 8, 2024

सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके परिवार को मॉस्को में मिली शरण : रिपोर्ट

रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने खबर दी है कि सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनका परिवार मॉस्को में है और उन्हें शरण दी गई है. यह जानकारी इस्लामवादी नेतृत्व वाले विद्रोहियों द्वारा सीरिया पर नियंत्रण करने के कुछ घंटों बाद दी गई है.

क्रेमलिन के एक सूत्र ने TASS और रिया नोवोस्ती समाचार एजेंसियों को बताया कि "असद और उनके परिवार के सदस्य मॉस्को पहुंच चुके हैं." रिपोर्ट में बताया गया कि "रूस ने मानवीय आधार पर शरण दी है."  रविवार को अधिकांश समय सोशल मीडिया पर फ्लाइट ट्रैकर्स असद के रहस्यमयी ठिकाने के बारे में अटकलें लगाते रहे. 

फ्लाइटराडार वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, जिस समय राजधानी पर विद्रोहियों का कब्जा था, लगभग उसी समय सीरियाई एयर का एक विमान दमिश्क हवाई अड्डे से उड़ा था.

विमान ने शुरू में सीरिया के तटीय क्षेत्र की ओर उड़ान भरी, जो असद के अलावी संप्रदाय का गढ़ है, लेकिन फिर अचानक यू-टर्न लिया और नक्शे से गायब होने से पहले कुछ मिनटों के लिए विपरीत दिशा में उड़ान भरी.

सीरिया में असद परिवार के पांच दशक के शासन के अंत के बाद क्षेत्र में सत्ता संतुलन नया आकार लेने वाला है. क्षेत्रीय और वैश्विक ताकतें इस नाटकीय रूप से हुए शासन परिवर्तन के बाद पैदा हुए शून्य को भरने के लिए उभर रही हैं. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी और अरब राज्य, इजरायल के साथ मिलकर सीरिया में ईरान के प्रभाव को कम करने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनकी ओर से असद की जगह कट्टरपंथी इस्लामी शासन का समर्थन किए जाने की संभावना नहीं है. 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/zHUs5K3

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages