Fighter Box Office Collection Day 2: 25 जनवरी को फाइटर रिलीज हो गई है, जिसने गुड रिव्यू और अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ लोगों का ध्यान खींचा है. वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर नेशनल हॉलीडे होने के चलते फिल्म को एक अच्छी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मिल गई है, जिसके चलते भारत में फिल्म का कलेक्शन दो दिनों में 50 करोड़ पार हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75 करोड़ पार हो गया है. इसके चलते दो दिनों में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई हासिल की है. आइए आपको बताते हैं फाइटर के कलेक्शन की पूरी डिटेल...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 22.5 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद फाइटर फिल्म का आंकड़ा दूसरे दिन 39 करोड़ तक रहा. इसके बाद भारत में कमाई 61.5 करोड़ तक जा पहुंची है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 36.04 करोड़ की कमाई करने के बाद फाइटर का दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75 करोड़ जा पहुंचा है.
बता दें, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ बताया जा रहा है, जो कि फिल्म हासिल करती है या नहीं लेकिन पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन जरुर 150 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. गौरतलब है कि फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्हें पिछले साल 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान के लिए जनता का खूब प्यार मिला है.
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/p0I5Fvm
No comments:
Post a Comment