इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से जंग (Israel Palestine War) चल रही है. इस दौरान दोनों के बीच 6 दिन का सीजफायर समझौता (Israel-Hamas Ceasefire)हुआ था. इसके तहत हमास ने करीब 100 बंधकों को रिहा किया. जवाब में इजरायल ने भी कई फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद किया है. हमास की कैद से हाल ही में एक महिला अपनी 3 साल की जुड़वां बच्चियों के साथ रिहा होकर इजरायल लौटी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में हमास की कैद में बिताए गए 52 दिनों के बारे में बताया है और आपबीती सुनाई है.
इजरायली महिला शेरोन अलोनी-क्यूनियो सीजफायर समझौते के तहत रिहा होने से पहले 3 साल की जुड़वां बच्चियों जूली और एम्मा के साथ के साथ 52 दिनों तक गाजा (Gaza Strip) में हमास की बंधक के तौर पर रहीं. हाल ही में वो रिहा हुई हैं. हालांकि, उनके पति अभी भी फिलिस्तीनी इलाके में कैद हैं. वहां इजरायल की तरफ से लगातार बमबारी हो रही है. ऐसे में शेरोन को अपने पति की जान का डर सता रहा है.
7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए थे. हमास के लड़ाके घुसपैठ करते हुए 240 लोगों को बंधक बना लिया था. इन लोगों को गाजा ले जाया गया था. शेरोन अलोनी-कुनियो अपनी बच्चियों के साथ इन बंधकों में शामिल थीं.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को हमले के दिन गाजा से एक मील दूर स्थित इजरायल के किबुत्ज़ और नीर ओज़ पर कब्जा कर लिया था. हमास के लड़ाकों शेरोन के घर पर आग लगा दी थी. शेरोन अपनी बच्चियों के साथ खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश में थीं. इसी दौरान हमास के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया था और अपने साथ गाजा ले गए.
उन्होंने आगे कहा, "आप नहीं जानते कि शाम को पित्ता (रोटी) मिलेगी या भूखे पेट रहना पड़ेगा. इसलिए सुबह के खाने से ही शाम के लिए कुछ बचाकर रखते थे. सब कुछ बहुत कैल्कुलेटेड था. एक चौथाई पित्ता. पानी आज के लिए... अगली सुबह के लिए आधा पित्ता बचाकर रखना पड़ता था." शेरोन कहती हैं, "कभी-कभी हमें खजूर और चीज़ (Cheese) दिया जाता था. कभी-कभी हमास के लोग 12 बंधकों के लिए मीट राइस और राशन बांट देते थे."
उन्होंने कहा, "लड़कियों/महिलाओं के लिए टॉयलेट जाने की परमिशन का इंतजार करना एक बड़ी समस्या थी. इसलिए हमें सिंक या डस्टबिन का इस्तेमाल करना पड़ता था. कभी-कभी जब बिजली गुल हो जाती थी, तो वे हमें दरवाज़ा खोलने देते थे. ताकि हवा आ सके. बोलने की सख्त मनाही थी. आप केवल फुसफुसाहट के साथ एक बच्चे को 12 घंटे तक कैसे साथ रख सकते हैं?"
शेरोन बताती हैं, "कई बार बंधकों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. हर दिन रोना, हताशा और चिंता होती है. हमें नहीं पता था कि हम कब तक यहां रहेंगे?"
इजरायल और हमास के बीच 24 नवंबर से 29 नवंबर तक सीजफायर समझौता हुआ था. इस दौरान हमास की तरफ से 100 से बंधकों को रिहा किया गया. बाकियों से अभी भी संपर्क नहीं किया जा सका है. सीजफायर खत्म होने के बाद से इजरायल से हमले तेज कर दिए हैं. 137 बंधकों के कई परिवार अभी भी गाजा में हैं. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, जंग के दौरान गाजा में अब तक 18000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें:-
Video: उत्तरी गाजा नेस्तनाबूत, अब इजरायली टैंकों और बंदूकों का रुख दक्षिण की ओर
from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/7L3vA5e
No comments:
Post a Comment