क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी से सगाई लेकिन एक शर्त ने तोड़ दिया रिश्ता, फिर 12 साल छोटे एक्टर से की शादी - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 16, 2023

क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी से सगाई लेकिन एक शर्त ने तोड़ दिया रिश्ता, फिर 12 साल छोटे एक्टर से की शादी

बॉलीवुड की बिंदास हीरोइनों की जब बात होती है तो बेबाक बोल वाली खूबसूरत अमृता सिंह का जिक्र जरूर होता है. अमृता सिंह ने बॉलीवुड को ढेर सारी फिल्में दी हैं. अपनी पहली फिल्म बेताब के हिट होते ही वो सुर्खियों में आ गई थीं. इसके बाद उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में आईं और सैफ अली खान के साथ उनकी शादी भी काफी चर्चा में रही. हालांकि अब अमृता सिंह फिल्मों में कम सक्रिय रहती हैं, लेकिन अपनी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम के करियर को संवारने में वो काफी वक्त से लगी हैं.

बीते कुछ सालों में अमृता सिंह का लुक काफी बदल गया है. हालांकि वो कैमरों की नजर से बचती हैं लेकिन फिर भी उनकी कुछ तस्वीरें मीडिया में नजर आ ही जाती हैं. 

अमृता सिंह की सैफ अली खान के साथ शादी बॉलीवुड की सुर्खियों में रही थी. दऱअसल अमृता सिंह ने उम्र में छोटे सैफ के साथ जब शादी की तो लोगों ने काफी सवाल उठाए थे क्योंकि सैफ अमृता से 12 साल छोटे थे. ये शादी कुल 13 साल चली और इस कपल के दो बच्चे हुए, सारा अली खान और इब्राहिम. अमृता और सैफ की शादी टूटने के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली और अमृता अपने बच्चों के करियर को संभालने में लग गईं. कम ही लोग जानते हैं कि अमृता सिंह की सगाई रवि शास्त्री से हुई थी लेकिन एक चर्च की वजह से यह रिश्ता आगे ना बढ़ सका.

काफी लंबे ब्रेक के बाद अमृता सिंह जब फ्री हुई तो उन्होंने 2002 में शहीद सिंह फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की. इसके बाद वो शूट आउट लोखंडवाला और टू स्टेट्स में नजर आई. टू स्टेट्स में अमृता सिंह अर्जुन कपूर की मां के किरदार में दिखी थीं. 

फिलहाल वक्त की बात करें तो अपने जमाने में बेहद ग्लेमरस दिखने वाली अमृता आजकल अपने सादगी भरे लुक के कारण चर्चा में रहती हैं. वो अधिकतर नो मेकअप लुक में दिखती हैं और अक्सर वो अपनी बेटी सारा के साथ वैकेशन और शॉपिंग करती नजर आती हैं.



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ndtv.in/bollywood/engaged-to-all-rounder-cricketer-but-relationship-broke-due-one-condition-amrita-singh-married-to-12-years-younger-actor-4379703#publisher=newsstand

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages