खद क शकर समझ आम वल न गय Waka Waka क गजब रमकस अनख अदज म बटर कसटमर - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 24, 2023

खद क शकर समझ आम वल न गय Waka Waka क गजब रमकस अनख अदज म बटर कसटमर

बदलते समय लोग खुद को औरों से अलग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते और यही वजह है कि आगे बढ़ने के लिए लोग आए दिन तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट खोज निकालते हैं. अब बीते कुछ समय से वायरल स्ट्रीट वेंडर्स को ही ले लीजिए, जो कस्टमर का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. आपको कच्चा बादाम से लेकर अमरूद वाले और रेहड़ी वाले तो याद ही होंगे, जो अक्सर फ्रूट बेचकर गाना गाते हुए लोगों का दिल जीत चुके हैं. इसी कड़ी में एक और विक्रेता मार्केट में मशहूर हो रहा है. वीडियो में एक आम वाला शकीरा का वाका-वाका गाना गाते हुए आम बेचता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके लोग इस पाकिस्तानी शख्स के इस गजब के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पांच दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो में शख्स शकीरा का गाना वाका-वाका गाते हुए अतरंगी अंदाज में आम बेचता दिखाई पड़ रहा है.

वीडियो देख चुके कुछ लोग शख्स को पाकिस्तानी शकीरा बता रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर अतरंगी और अजीबोगरीब वायरल वीडियो की कोई कमी नहीं है, जिन्हें देखकर क  ई बार खुद की हंसी को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसे कई ट्रेंडिंग वीडियोज और रील्स देखने को मिलते रहे हैं, जो अजब-गजब आइडियाज से ध्यान खींच ही लेते हैं.

ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/nSrMH5a

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages