दलल :नरस क अशलल वडय बनकर द सल स दषकरम कर रह थ डकटर गरफतर - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 29, 2023

दलल :नरस क अशलल वडय बनकर द सल स दषकरम कर रह थ डकटर गरफतर

दिल्‍ली के नंदनगरी इलाके में एक डॉक्‍टर के नर्स का अश्‍लील वीडियो बनाकर उसे ब्‍लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी डॉक्‍टर ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से सात लाख रुपए की राशि वसूल की और उसके सा‍थ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. डॉक्टर से परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद नंदनगरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी डॉक्‍टर को गिरफ्तार कर लिया है.  

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपने परिवार के साथ रहती है. परिवार में पति के अलावा दो बच्चे हैं, लेकिन पीड़िता पिछले दो साल से पति से अलग रह रही है और सुंदर नगरी स्थित एक नर्सिंग होम में काम करती है. 

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि अगस्त 2021 में वह देर रात तक अस्पताल में थी, तभी डॉक्‍टर ने उसे पीने का पानी दिया, जिसे पीने के बाद वो बेहोश हो गई. इस दौरान डॉक्‍टर ने उसका अश्‍लील वीडियो बना लिया. 

शिकायत के मुताबिक, डॉक्टर ने नर्स को वीडियो दिखाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं वीडियो डिलीट करने की बात कहकर उसे ब्लैकमेल कर सात लाख रुपए भी वसूल लिए. एक जून को भी उसने महिला नर्स के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि आरोपी ने वीडियो डिलीट नहीं किया. इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी. 

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी डॉक्‍टर नुरुल हसन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्‍ली में 2 पुलिसवालों पर सर्जिकल ब्लेड से हमला, पकड़े गए बदमाश
* पंजाब पुलिस को अमृतपाल और अमरीक सिंह की ट्रांजिट रिमांड देने से दिल्‍ली की अदालत का इनकार
* दिल्‍ली धर्मांतरण मामला : पुलिस ने खंगाला कलीम का मोबाइल, संदिग्‍ध धार्मिक कंटेंट भेजे जाने का खुलासा



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/KxysUpS

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages