असम में बाल विवाह पर नकेल कसने के लिए बनाई जा रही हैं अस्थायी जेलें - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, February 8, 2023

असम में बाल विवाह पर नकेल कसने के लिए बनाई जा रही हैं अस्थायी जेलें

असम में बाल विवाह के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच पुलिस अब आरोपियों को रखने के लिए अतिरिक्त जेल सुविधाएं स्थापित कर रही है. गोलपाड़ा और कछार जिलों में ऐसी दो जेलें पहले से तैयार हैं. जबकि विभिन्न जिलों के अभियुक्तों को पहले ही गोलपाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया है, ऐसी ही एक और अस्थायी जेल कछार में भी बनाई जा रही है. कछार के पुलिस अधीक्षक नोमल महट्टा ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हमें एक अस्थायी जेल स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है. इसे सिलचर के पास एक गैर-कार्यात्मक मौजूदा सरकारी परिसर में स्थापित किया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि भवन और अन्य बुनियादी ढांचा पहले से ही उपलब्ध है और अब सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. महट्टा ने कहा कि मौजूदा जेल में जगह खत्म होने के बाद अस्थायी जेल का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/s2Obx7V

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages