कैमरे में कैद : जबलपुर के रानी दुर्गावती विवि की कैंटीन में बाइक सवार नकाबपोशों ने फेंके बम, मची अफरातफरी - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, February 15, 2023

कैमरे में कैद : जबलपुर के रानी दुर्गावती विवि की कैंटीन में बाइक सवार नकाबपोशों ने फेंके बम, मची अफरातफरी

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर शहर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय बुधवार को बम के धमाकों से दहल उठा.  विश्वविद्यालय की कैंटीन के पास दो बाइक सवार नकाबपोश युवक पहुंचे और एक के बाद एक बम फेंके. कैंटीन परिसर में बम फटने से हुए धमाकों से धुएं का जबर्दस्‍त गुबार उठा और भगदड़ मच गई .सारी वारदात कैंटीन में मौजूद CCTV कैमरे में कैद हुई है. इसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार दो लोग कैंटीन के बाहर बाइक खड़ी करते हैं. इसके बाद बाइक में पीछे बैठा नकाबपोश नीचे उतरकर बम फेंकता है .गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से छर्रों के साथ दो जिंदा बम भी बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने किसी के ऊपर नहीं, बल्कि खाली जगह देखकर ही बम फेंका था. उधर पुलिस के इन दावों के विपरीत, भारतीय राष्‍ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने इस हमले को संगठन के उपाध्यक्ष अदनान अंसारी से जोड़कर देखा है. संगठन का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ लगातार आंदोलन करने की वजह से ही हमलावर, अदनान अंसारी को निशाना बनाना चाहते थे. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में हुए इस बमकांड ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विश्वविद्यालय में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद नकाबपोश बाइक सवारों का हमले को अंजाम देने के बाद वहां से फरार होना कई सवाल पैदा कर रहा है.

सिविल लाइन टीआई रमेश कौरव ने बताया, हमें सूचना मिली थी कि विवि की कैंटीन के बाहर अज्ञात व्‍यक्ति ने दो सुअरमार बम फेंके हैं. बम फेंकने की घटना में किसी को चोट नहीं आई है. जहां बम फेंके गए, वह स्‍थान खाली था. मामले की जांच की जा रही है. प्रत्‍यक्षदर्शी मीरा रेंकवार ने कहा, "हम यहां बैठे थे, इसी दौरान देखा कि दो लड़के यहां आए. हमने सोचा कि ये कैंटीन में आ रहे हैं. उन्‍होंने जल्‍दबाजी में बम फेंके और भाग गए. ये वाहन पर सवार थे." छात्र नेता रिजवान अली ने कहा कि विवि कैंटीन परिसर में हमारे पदाधिकारी अदनान अंसारी अंदर आए. जैसे ही उनकी कैंटीन में एंट्री हुई, अचानक जोरदार धमाके हुए. उन्‍होंने बाहर आकर देखा तो पाया कि सुअरमार बम दो फट चुके थे जबकि जो दो बम नहीं फट सके हैं, वे पड़े हुए थे. उन्‍होंने हम इस बारे में सूचना दी तो हम यहां पहुंचे. पुलिस भी मौके पर पहुंची. यह दुर्भाग्‍य का विषय है कि रानी दुर्गावती विवि में सुरक्षा के नाम पर कई कर्मचारी रखे गए हैं लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद यह घटना हुई. खुशकिस्‍मती से कोई हताहत नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/BglvOEn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages