मेरठ : कोरियाई युवतियों से अभद्रता मामले में प्राथमिकी दर्ज - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 23, 2023

मेरठ : कोरियाई युवतियों से अभद्रता मामले में प्राथमिकी दर्ज

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दक्षिण कोरियाई छात्राओं से कथित अभद्रता के मामले में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने उन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिन्होंने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया मंच के विभिन्न समूहों में साझा किया और यह प्रचारित किया कि वे छात्राएं ईसाई धर्म का प्रचार कर रही हैं. 

उन्होंने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त कर जल्दी उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. गौरतलब है कि शनिवार को पर्यटन वीजा पर दो दक्षिण कोरियाई छात्राएं मेरठ घूमने आई थीं. इस दौरान वे मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भी आयी थीं.

विश्वविद्यालय परिसर में विदेशी युवतियो को देख कुछ स्थानीय छात्रों ने पहले उनके धर्म के बारे में पूछा. इसके बाद धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर उनके साथ कथित अभद्रता करते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाए. पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया का कहना है कि कोरियाई युवतियों पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने बताया कि युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/UCVt6ME

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages