जनवरी 2023 में 1.55 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्‍शन, अब तक का दूसरा सर्वाधिक : वित्त मंत्रालय - Travel & Tech

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 31, 2023

जनवरी 2023 में 1.55 लाख करोड़ रुपए का GST कलेक्‍शन, अब तक का दूसरा सर्वाधिक : वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह है. मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘‘जनवरी 2023 में 31 तारीख को शाम 5 बजे तक सकल जीएसटी राजस्व 1,55,922 करोड़ रुपये है. इसमें सीजीएसटी 28,963 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 36,730 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 79,599 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 37,118 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,630 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 768 करोड़ रुपये सहित) है.''

जनवरी 2023 तक चालू वित्त वर्ष में राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि के जीएसटी राजस्व से 24 प्रतिशत अधिक है. यह तीसरी बार है कि चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह ने 1.50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. जनवरी 2023 में जीएसटी संग्रह अप्रैल 2022 में दर्ज किए गए 1.68 लाख करोड़ रुपये के सकल राजस्व के बाद दूसरा सबसे अधिक संग्रह है.अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में महीने के अंत तक कुल 2.42 करोड़ जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह संख्या 2.19 करोड़ थी. मंत्रालय ने कहा कि यह अनुपालन में सुधार के लिए वर्ष के दौरान शुरू किए गए विभिन्न नीतिगत परिवर्तनों के कारण हुआ.

ये भी पढ़ें- 



from NDTV India - Pramukh khabrein https://ift.tt/079nlJm

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages