VIDEO VIRAL: ममता की मिसाल, लेडी कॉंस्टेबल ने अनजान शिशु को कराया स्तनपान - Travel & Tech

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 4, 2019

demo-image

VIDEO VIRAL: ममता की मिसाल, लेडी कॉंस्टेबल ने अनजान शिशु को कराया स्तनपान

Responsive Ads Here
hyderabad-copहैदराबाद के अफज़लगंज पुलिस थाने की एक महिला कॉंस्टेबल ने जो मिसाल पेश की, न सिर्फ पुलिस महकमा बल्कि सबने उसकी सराहना की. लावारिस हालत में रो रहे एक शिशु को महिला कॉंस्टेबल ने स्तनपान करवाया और उसकी मां के मिलने तक शिशु का खयाल रखा. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक एक महिला ने अपने दो माह के शिशु को अस्पताल के पास खड़े मोहम्मद इरफान को सौंपते हुए कुछ ही देर में लौटने की बात कही लेकिन वह नहीं लौटी. इरफान शिशु को अपने घर ले गया और उसे संभालने की कोशिश की लेकिन जब शिशु को संभाल पाना उसके लिए मुश्किल हुआ तो वह उसे अफज़लगंज थाने लेकर आ गया. एक तरफ पुलिस ने​ शिशु की मां की तलाश शुरू की. यह महिला शबाना बेगम थी, जो मिली तो लेकिन अचेत अवस्था में. उसके ठीक होने तक शिशु की देखभाल के मकसद से पुलिस कॉंस्टेबल रविन्दर ने मैटरनिटी लीव पर चल रही अपनी पत्नी महिला कॉंस्टेबल प्रियंका को थाने बुलाया. प्रियंका ने थाने पहुंचकर रो रहे शिशु को स्तनपान करवाया और शांत किया. रविन्दर और प्रियंका के इस कदम को पुलिस अफसरों के साथ ही सबने सराहा.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2s3nx7w

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages