
ओडिशा के कटक में 8 घंटे चले लंबे ऑपरेशन के बाद 5 हाथियों के महानदी से निकाला गया. ये हाथी अचानक पानी का स्तर बढ़ने से फंस गए थे. इन्हें बचाने के लिए नदी में पानी का स्तर कम किया गया जिसके बाद हाथी बाहर आ सके. करीब 20 हाथी चंदाका के जंगलों से नदी पार करने निकले थे. बाढ़ के पानी से इस नदी का स्तर बढ़ गया और 5 हाथी वहीं फंस गए.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2PB5Eax
No comments:
Post a Comment